One way love
किसका रास्ता तकती रहती है मेरी आंखें
एक अरसा गुजर गया कोई भी तो नहीं आया
हां, एक खामोश सा खालीपन है भरा पड़ा
ना कभी उसने मिलने का वादा ही किया
कसूर तो अपना ही था
के उम्मीदोंको जगाये रखा
वो दोस्ती जताते रहें
और हम मोहबत तलाशते रहें
अब तो ये अपनी ही मजबूरी हो गयी है
के अपनी तन्हाई से बाते करता हूँ
और खामोशियों से लड़ के
पुरानी तस्वीरें लिए सो जाता हूँ
एक अरसा गुजर गया कोई भी तो नहीं आया
हां, एक खामोश सा खालीपन है भरा पड़ा
ना कभी उसने मिलने का वादा ही किया
कसूर तो अपना ही था
के उम्मीदोंको जगाये रखा
वो दोस्ती जताते रहें
और हम मोहबत तलाशते रहें
अब तो ये अपनी ही मजबूरी हो गयी है
के अपनी तन्हाई से बाते करता हूँ
और खामोशियों से लड़ के
पुरानी तस्वीरें लिए सो जाता हूँ
Comments
Post a Comment