Couplets

अब कोई दर नहीं खुलता
खुद को भी जलादूँ मैं पर उजाला नहीं मिलता 


ये कैसा अँधेरा फैल रहा है
तसल्ली के लिए कोई जुगनू तक नहीं मिलता 


------------------------ x ------------------------

धुआँ तो सब कुछ छुपता है
पर राख कहानियाँ छोड़ जाती है

झूठे इस शोर गुल में
मेरी खामोशी भी फ़साना बन जाती है

------------------------ x ------------------------

अल्फ़ाज़ नहीं मैं एहसास लिखता हूँ
मुझपर जो गुजरी है, मैं वही बात लिखता हूँ

------------------------ x ------------------------

एक अजब सी उल्झन है …
इन दिनो सपनोंमें जिंदगी धुंडता हूँ
वरना जिंदगी में सपने कहाँ हैं

------------------------ x ------------------------

Comments

Popular posts from this blog

Paradhin Aahe Jagati Putra Manavacha

संदीप खरेच्या कविता

Trip to Karde