Ankhein
आँखें छुपाती हैं ज़्यादा बताती है कम
याद वो आये तो हो जाती है नम
इज़हार भी ये करती है तकरार भी
ढाल भी है ये तलवार भी
चमकती भी है ये किसी के आने से
मायूस भी हो जाती है उसके जाने से
धुंदलीसी यादों में किसी को तलाशती है
कभी बेखयाली में बस ... यूँ ही बरस जाती है
याद वो आये तो हो जाती है नम
इज़हार भी ये करती है तकरार भी
ढाल भी है ये तलवार भी
चमकती भी है ये किसी के आने से
मायूस भी हो जाती है उसके जाने से
धुंदलीसी यादों में किसी को तलाशती है
कभी बेखयाली में बस ... यूँ ही बरस जाती है
Comments
Post a Comment