Tu Jo Nahi Hai To

A beautiful song तू जो नही है तो sung originally by S B John of the (then) East Pakistan in 1959 for the film Savera with lyrics by Fayyaz Hashmi and music by Manzoor Hussain. This song has been beautifully adapted in the film Woh Lamhe and sung by Glen John. Whatever differences of opinion I may have with Mahesh Bhatt's views, but this guy makes movies on varied subjects. His themes are always different than others and his songs are good.

This song has two versions
Version one
Version two

तू जो नाही है तो कुछ भी नाही है
ये माना के महफ़िल जवाँ है हँसी

मुझे फिर तबाह कर मुझे फिर रुला जा
सितम करनेवाले क़ही से तू आजा
आंखोंमें तेरीही सूरत बसी है
तेरीही तरह तेरा ग़म भी हँसी है

जिधर भी ये देखे जहाँ भी ये जायें
तुझे ढूँढती है ये पागल निगाहें
मैं ज़िंदा हूँ लेकिन कहा ज़िन्दगी है
मेरी ज़िन्दगी तू कहा खो गयी है

समझ में ना आए ये क्या माजरा है
तुझे पाके दिलमें यह खालीसा क्या है
क्यों हर वक्त दिलमें कोई बेक़ली है
क्यो हर वक्त सीनेमें रहती कमी है

Comments

Popular posts from this blog

Paradhin Aahe Jagati Putra Manavacha

संदीप खरेच्या कविता

Trip to Karde