Main Jahaan Rahu

Another good one is मैं जहाँ रहूँ from नमस्ते लंडन. This song is composed by Himesh Reshammiya! Wow! I was pleasantly surprised and the voice of Rahaat fateh Ali Khan.
मैं जहाँ रहूँ मैं कहीं भी हूँ तेरी याद साथ है
किसी से कहूं के नही कहूं यह जो दिल की बात है
कहने को साथ अपने एक दुनिया चलती है
पैर छुपके इस दिल में तन्हाई पलती है
बस याद साथ है

कहीं तो दिल में यादों की
एक सूली गढ़ जाती है
कहीं हर एक तस्वीर बहुत ही धुंधली पड़ जाती है
कोई नई दुनिया के नए रंगों में खुश रहता है
कोई सब कुछ पाके भी यह मन ही मन कहता है
कहने को साथ अपने एक दुनिया चलती है
पर छुपके इस दिल में तन्हाई पलती है
बस याद साथ है

Comments

Popular posts from this blog

Paradhin Aahe Jagati Putra Manavacha

संदीप खरेच्या कविता

One song inspires many more