Tumhare Baad
बीते दिनों की गठरी को सजाकर
दिलके कोने में छुपाकर रखी है मैंने
कभी तसल्ली के लिए टटोल लेता हूँ
तो मानो यादोंका सैलाब आखोंसे बह जाता है
कैसे उन अधूरे लम्होंकी अब दास्ताँ बन गयी
दबीसी सिस्कियोकी एक उदास धुन बन गयी
बेरहम रातोंको समझाना अब मेरे बस में नहीं
अपने ही गमोंका बोझ उठाना अब मुमकिन नहीं
दिन कुछ यूँ आँखे चुराते गुजरता है
मानो शामकी नजरों से, सुबह उतर जाती है
समझाना चाहूँ खुद को, कुछ पल ही की बात है
पर रात की क़ैद में, वो भी मिट जाती है
दर्द बेहद इस बात का है के तुम नही रही
पर मुश्किल इस बात से हल है
..... के जीने की अब कोई वजह ना रही
दिलके कोने में छुपाकर रखी है मैंने
कभी तसल्ली के लिए टटोल लेता हूँ
तो मानो यादोंका सैलाब आखोंसे बह जाता है
कैसे उन अधूरे लम्होंकी अब दास्ताँ बन गयी
दबीसी सिस्कियोकी एक उदास धुन बन गयी
बेरहम रातोंको समझाना अब मेरे बस में नहीं
अपने ही गमोंका बोझ उठाना अब मुमकिन नहीं
दिन कुछ यूँ आँखे चुराते गुजरता है
मानो शामकी नजरों से, सुबह उतर जाती है
समझाना चाहूँ खुद को, कुछ पल ही की बात है
पर रात की क़ैद में, वो भी मिट जाती है
दर्द बेहद इस बात का है के तुम नही रही
पर मुश्किल इस बात से हल है
..... के जीने की अब कोई वजह ना रही
Comments
Post a Comment