Posts

Showing posts from July, 2025

Tum

  तूम हर लम्हा अब तेरे नाम का , जैसे इक दुआ बन गया तेरे बिन जो अधूरा था मैं , अब तेरा पता बन गया तेरे बिना साँसें चलती थीं , पर हर पल अधूरी सी तेरे आने से ही जैसे , ज़िंदगी खुद में हुई पूरी सी मुस्कराती हो तूम तो भीगने लगे हर सपना बाहों के साए में तेरे, मिल गया खुद से अपना  रातों से जब पूछा मैंने “ सुबह कहाँ है मेरी ?” तेरी हँसी में जो चमका , वही सुबह की सेहरी तू जो पास है , तो हर एक पल गीत बने तपती धूप में , जमीं भी प्रीत बने तू जो मुस्कुरा दे ज़रा , तो हर दर्द भी सो जाता है तेरे साये में ही ये दिल , खुद से भी रोशन हो जाता है बातें तेरी लोरी बनके , रातों में गूँजती हैं तेरे ख़्वाबों की गलियों में , मेरी सुबहें रूठती हैं अब तो ... साँसों की रवानी भी , बस तुझसे ही जुड़ी है ज़िंदगी की तस्वीर भी , तेरी बातों से सजी है

My version of the classic Zindagi Kuchh Toh Bataa

Image
Nilesh Mishra penned these insightful lyrics that apply to everyone's life. The movie was Bajrangi Bhaijaan. Music by Pritam and sung by Jubin Nautiyal.  The song is about moments. The protagonist is in a monologue is asking life itself about they way it takes us. He is seeking answers to life's mysteries and finding meaning in the journey of life. Throughout the song, there's a sense of longing for clarity and wisdom, as well as a desire to make sense of life's twists and turns. The theme underscores the universal human experience of grappling with existential questions and seeking meaning and purpose in the face of uncertainty. I couldn't resist to add my verses to this song. For this scroll down to the end of this blog. The original song can be found here - https://www.youtube.com/watch?v=ITyHqStTDeg   The original lyrics are एक दिन मोहब्बत ओढ़कर एक दिन गली के मोड़ पर तेरी हथेली पर लिखूँ मेरा नाम तेरे नाम पर फिर तू तक़ल्लुफ़ छोड़कर फिर तू झुकाकर के नज़र रखना मेरे काँधे...