Couplet 4

 

-----------------------------

धुप और गर्मी है बहुत लोग है कहते
पर न जाने क्यों इनके दिल नहीं पिघलते

---------------------------------
 
एक दिन मेरे हाल पे एक शख्स फूट फूट के रोया
खूब चाहा रोकना उसे, पर आईने के उस तरफ उसे खोया
---------------------------------
 
खरीदना चाहो तो सच्चाई का भी दाम होता है
यहाँ तो जनाज़े में कंधा भी किराए पर मिलता है
 
----------------------------------











Comments

Popular posts from this blog

Paradhin Aahe Jagati Putra Manavacha

संदीप खरेच्या कविता

One song inspires many more