Couplet 2
--------------------
ग़ैरोंके
पैरोंसे भी दौड़ में जीत जाते है लोग
यहाँ
तो उधार के पैरों से भी कद बढ़ा लेते हैं लोग
-----------------------
अक्सर
दूसरोंकी कमिया निकालते हैं लोग
क्या
कभी आईना भी देखते हैं लोग?
----------------------
कामयाबी
को अक्सर सुकून मानकर चलते है लोग
सुकून
में कामयाबी ढूँढ़नेवालोंको नाकाम कहते है लोग
------------------------
ना
जाने कैसे मुझे इतनी जल्दी पढ़ लेते हैं लोग
जो मैंने लिखा ही नहीं वो भी जानते है लोग
Comments
Post a Comment