Dil Ka Soona Saaz

 Movie/Album: Ek Nari Do Roop (1973)
Singers: Mohammed Rafi
Song Lyricists: Asad Bhopali
Music Director: Ganesh
Director:  Madhusudan

 



दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा

तीर--निगाह--नाज़ निशाना ढूँढेगा

मुझको मेरे बाद ज़माना ढूँढेगा

 

लोग मेरे ख़्वाबों को चुरा के, ढालेंगे अफ़सानों में

मेरे दिल की आग बँटेगी, दुनिया के परवानों में

वक़्त मेरे गीतों का ख़ज़ाना ढूँढेगा

दिल का सूना साज़...

 

साथी मुझको याद करेंगे, भीगी-भीगी शामों में

लेकिन इक मासूम सा दिल भी, इन सारे हँगामों में

छुप-छुप के रोने का बहाना ढूँढेगा

दिल का सूना साज़...

 

आस का सूरज साथ रहेगा, जब साँसों की राहों में

ग़म के अंधेरे छट जायेंगे, मंज़िल होगी बाँहों में

प्यार धड़कते दिल का ठिकाना ढूँढेगा

दिल का सूना साज़...

Comments

Popular posts from this blog

Paradhin Aahe Jagati Putra Manavacha

संदीप खरेच्या कविता

One song inspires many more