Movie/Album: Ek Nari Do Roop (1973) Singers: Mohammed Rafi Song Lyricists: Asad Bhopali Music Director: Ganesh Director: Madhusudan दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा तीर - ए - निगाह - ए - नाज़ निशाना ढूँढेगा मुझको मेरे बाद ज़माना ढूँढेगा लोग मेरे ख़्वाबों को चुरा के , ढालेंगे अफ़सानों में मेरे दिल की आग बँटेगी , दुनिया के परवानों में वक़्त मेरे गीतों का ख़ज़ाना ढूँढेगा दिल का सूना साज़ ... साथी मुझको याद करेंगे , भीगी - भीगी शामों में लेकिन इक मासूम सा दिल भी , इन सारे हँगामों में छुप - छुप के रोने का बहाना ढूँढेगा दिल का सूना साज़ ... आस का सूरज साथ रहेगा , जब साँसों की राहों में ग़म के अंधेरे छट जायेंगे , मंज़िल होगी बाँहों में प्यार धड़कते दिल का ठिकाना ढूँढेगा दिल का सूना साज़ ...