Couplet 4
----------------------------- धुप और गर्मी है बहुत लोग है कहते पर न जाने क्यों इनके दिल नहीं पिघलते --------------------------------- एक दिन मेरे हाल पे एक शख्स फूट फूट के रोया खूब चाहा रोकना उसे, पर आईने के उस तरफ उसे खोया --------------------------------- खरीदना चाहो तो सच्चाई का भी दाम होता है यहाँ तो जनाज़े में कंधा भी किराए पर मिलता है ----------------------------------