Champoo
परेशान थी चम्पू की wife
Non happenning थी जो उसकी life
चम्पू को न मिलता था आराम
ओफ़िस मे करता काम ही काम
चम्पूके boss भी थे बडे cool
Promotion को हर बार जाते थे भूल
पर भूलते नही थे वो deadline
काम तो करवाते थे रोज़ till nine
चम्पू भी बनना चाहता था the best
इसलिये तो वो नही कर्ता था रेस्ट
दिन रात कर्ता था वो boss की गुलामी
Promotion की उम्मीद मे देता सलामी
दिन गुज़रे और फ़िर गुज़रे साल
बूरा होता गया चम्पूका हाल
चम्पूको अब कुछ याद न रहता था
गलतीसे बिवीको बहन्जी कह्ता था
आखीर एक दिन चम्पूको समझ आया
और छोड दी उसने promotion की मोह माया
Boss से बोला,”तुम क्यो सताते हो?
Promotion के लड्डू से बुदधू बनाते हो?
Promotion दो वरना चला जाऊन्गा
Increment देने पर भी वापस न आऊन्गा”
Boss हसके बोला,” नही कोई बात
अभी और भी Champu’s है मेरे पास
ये दूनिया चम्पूओसे भरी है
सबको बस आगे बढने की पडी है
तुम न करोगे काम तो किसी और से कराऊन्गा
तुम्हारी तरह एक और चम्पू बनाऊन्गा!”
Comments
Post a Comment