Migrants
ये कौन लोग हैं ये कहाँ जा रहे हैं
पूछो तो कहते घर जा रहे हैं
जहाँ से आये थे ये भूखे आये थे
जहाँ जा रहे हैं ये भूखे ही जा रहे हैं
जो सड़क थी बनवाई इन्होने
उसी पर से चलते जा रहे हैं
निकले तो थे घर की तरफ ये
घर से पहले सड़कों पर ही मरे जा रहें हैं
ये कौन लोग हैं ये कहाँ जा रहे हैं ...
Comments
Post a Comment