Two Lines
आज चाँद झाँककर देख रहा था खिडकीसे लगता है मेरी तन्हाईके चर्चे आसमानों पर हैं उम्मीद थी यह रास्ता तेरे घर को ले चले उम्र गुजर गयी हम यही रास्ता तकते रहें ये मुहबत की बन्दिशें भी बड़ी अजीब हैं क़ैद कर के हमें फ़रार कहें हम पर था इलज़ाम बेवफाई का हम तो उनसे दिल लगाकर खुद से ही अजनबी रहें किसका रास्ता तकती रहती है मेरी ऑंखें एक अरसा हो गया किसी को आये हुए बस एक खामोश खालीपन भरा पड़ा है उसने तो मिलने का वादा भी नहीं किया था कसूर तो अपना ही था के उम्मीदों को जगाये रखा वह दोस्ती को जताते रहें और हम मुहोबत तलाशते रहें अब तो ये अपनी ही मजबूरी हो गयी है के अकेलेपन से बातें करता हूँ और खामोशियोंसे लड़के पुरानी तस्वीरें लिए सो जाता हूँ