Khafaa... Apne Aap Se
मैं बस अपने दिल की खामोशियोंसे बात करता हूँ दोस्त भी आये तो नज़रन्दाज़ करता हूँ खुशबू भी आये कभी चमन से मैं अपनी साँसे बंद करता हूँ कोई पास भी आये बाहें फैलायें मैं बस दूर से ही सलाम करता हूँ कभी नींद भी आये पल्कोंमें मेरे मैं करवट बदल उससे पर्दा करता हूँ ज़िंदगी कभी सुकून भी ले आती है मैं दिल पे ज़ख्म कर लेता हूँ हाँ मैं अपने आपसे भी खफा हूँ