Yoon Hi
यु तो बात छोटी है के मैं भीगता रहा सारी रात मुझे समझाते समझाते बादल भी भीगा सारी रात कलाई पे अपनी जब अपना ही खून देखा मैंने बस एक आखरी बार तेरे बारे में सोचा मैंने माना के रुखसत करने का ये तरीका अजब है पर बंद आखोंसे तुम्हे देखना भी अजब है